ऋषिकेश, 03 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 7 अक्टूबर को संभावित एम्स ऋषिकेश दौरे के चलते पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाकर की गई ,कार्यवाही में, 350 सत्यापन करते हुए किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर 15 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही कर डेढ़ लाख का जुर्माना वसूल किया गया ।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड के चलते प्रधानमंत्री के ऋषिकेश एम्स में आगामी प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जन्मजेय कैलाश प्रभाकर खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदयbद्वारा भी अपने अधीनस्थों को उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर उनके द्बारा रविवार की की प्रातः 6:00 बजे से ऐम्स पुलिस चौकी क्षेत्र में एम्स हॉस्पिटल से लगते हुए इलाके शिवाजी नगर,बैराज कॉलोनी, स्टर्डिया व आवास विकास में किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया।
उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर नेतृत्व करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, चौकी प्रभारी ऐम्स, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, चौकी प्रभारी बस अड्डा, चौकी प्रभारी श्यामपुर, उपनिरीक्षक के साथ 20 कांस्टेबल, महिला कॉन्स्टेबल की टीम बनाकर सत्यापन अभियान चलाया गया| अभियान से पूर्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा टीम के सभी अधिकारी,कर्मचारी गणों को को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सत्यापन अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन करते हुए सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जिसके अन्तर्गत ,कुल किए गए सत्यापन,तीन सौ पचास,कुल चालान न्यायालय, पंद्रह,कुल जुर्मानाढेड लाख,इसके अतिरिक्त ऐम्स हॉस्पिटल रोड पर ठेली एवं फड़ लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए यातायात के दृष्टिगत रोड किनारे से अतिक्रमण भी हटाया गया|उन्होंने बताया कि ऋषिकेश पुलिस के द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।

















Leave a Reply