गाजियाबाद के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, बैंक अधिकारी ने गंगा में लगाई छलांग
ऋषिकेश,03अक्टूबर गाजियाबाद से आए दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहाँ मौत हो गई।
वहीं आस्था पथ पर 72 सीढ़ी के समीप एक बैंक अधिकारी ने गंगा में छलांग लगा दी।
पुलिस से मिली के अनुसार जानकारी गाजियाबाद से चार दोस्त शनिवार को अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए ऋषिकेश आए थे। रविवार को चारों दोस्त घूमने के लिए नीरगढ़ वॉटरफॉल चले गए। वाटरफॉल की चढ़ाई पर अचानक आकाश भारद्वाज (27 वर्ष) निवासी विजय नगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की तबीयत बिगड़ गई। उसने पहले कमर में दर्द होने की शिकायत की और बाद में सीने में तेज दर्द होने की बात अपने साथियों को बताई।
साथियों ने उसे पानी और कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। जिसके उसने उल्टी की ओर बेहोश हो गया। आकाश भारद्वाज के साथी अन्य पर्यटकों की मदद से उसे मुख्य मार्ग तक लाए। जहां से 108 आपात सेवा की मदद से उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। चिकित्सालय में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक के परिवारजनों को इसकी जानकारी दी गई है। युवक के साथियों ने बताया कि उनमें से एक युवक का शनिवार को जन्मदिन था। सप्ताहांत का अवकाश तथा जन्मदिन मनाने के लिए वह सभी दोस्त यहां आए थे। उन्होंने बताया कि आकाश भारद्वाज का गाजियाबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम है। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था।
वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश के आस्था पथ पर 72 सीढ़ी के समीप एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। स्थानीय नागरिकों व जल पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर गंगा से बाहर निकाल दिया। मगर, उसकी जान नहीं बच पाई।रविवार की सायं 72 सीढ़ी के समीप गंगा किनारे बैठे देहरादून मार्ग पर स्थित आईएसआई बैंक के एक अधिकारी 28 वर्ष आयुष जैन पुत्र अनंतवीर जैन काले की ढाल निवासी ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी।
इससे पहले की आस-पास मौजूद लोग कुछ समझ पाते युवक गंगा की तेज धारा में बहने लगा। सूचना पाकर त्रिवेणी घाट से जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाहर निकाल दिया।
मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब 28 वर्षीय युवक आयुष जैन के रूप शिनाख्त की गई है।
पुलिस को मौके से युवक का मोबाइल फोन मिला है। मगर, यह मोबाइल ऑन नहीं हो पाया। फ़िलहाल पुलिस युवक की जांच में जुटी है।
















Leave a Reply