बेटे टिहरी के राजा व पूर्व सांसद मनुजेंद्र शाह ने पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि
ऋषिकेश, 04अक्टूबर। टिहरी गढ़वाल की राजशाही की अंतिम साक्षी रही राजा व आठ बार लोक सभा सांसद रहे, मानवेन्द्र शाह की धर्मपत्नी राजमाता सूरज कुंवर शाह 98 वर्ष का शनिवार को नई दिल्ली गंगाराम अस्पताल में निधन हो जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया।
जिन्हें उनके पुत्र राजा व पूर्व सांसद मनोज चंद्र शाह ने उनके पार्थिव शरीर को मंत्र उच्चारण के साथ मुखाग्नि दी । इस दौरान बड़ी संख्या में राजनेताओं के साथ स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे । स्वर्गीय राजमाता सूरज कुंवर शाह के अंतिम संस्कार किए जाने से पहले नरेंद्र नगर स्थित राज महल में उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। जहां से उनकी शव यात्रा नरेंद्र नगर के बाजार से होती हुई पूर्णानंद घाट पर पहुंची, जहां स्थानीय नागरिकों द्वारा उनके पार्थिव शरीर के दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए वही राजमाता के निधन पर नरेंद्र के बाजार शोक में बंद रहे ।
जहां पहले से मौजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री खजान दास, द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा समन अर्पित किए गए ।
उल्लेखनीय है कि राजमाता सूरज कुंवर शाह का जन्म राजस्थान के बांसवाड़ा रियासत में 22 सितंबर 1923 में हुआ था। उनके पति राजा मानवेंद्र शाह का देहांत पांच जनवरी 2007 को हुआ था। उनकी तीन राजकुमारी, एक राजकुमार मनुजेंद्र (टीका) शाह हैं। उनकी पुत्रवधू राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद है।
उनके पुत्र मनुजेंद्र शाह ने बताया कि राजमाता को इस वर्ष मई माह में कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके बाद वह ठीक हो गई थी। उसके कुछ सप्ताह बाद उन्हें कमजोरी आने लगी। कनाट प्लेस दिल्ली स्थित उनके घर पर ही चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे थे। बीते शुक्रवार को उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें सर गंगा राम हास्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की दोपहर दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
राजमाता का पार्थिव शरीर दिल्ली से चार अक्टूबर सोमवार को नरेंद्र नगर राज महल में लाया गया था। जहाँ आवश्यक परंपराओं का निर्वहन करने के बाद मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दायित्व धारी ज्योति गैरोला ,ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, मुनी की रेती के नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी विधायक धन सिंह रावत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुनी की रेती मनोज प्रपन्नाचार्य, प्रदीप राणा, पूर्व विधायक गोपाल रावत, सहित सभी राजनीतिक सामाजिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे ।

















Leave a Reply