Advertisement

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष होने पर राज्य की जनता को डबल इंजन की सरकार होने का एहसास होना चाहिए -नरेंद्र मोदी


ऋषिकेश,0 8 अक्टूबर ।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जा रहे, विकास कार्यों को लेकर पीठ थपथपाते हुए कहा कि राज्य की जनता को वर्ष 2025 में राज्य गठन का 25 वर्ष होने पर केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का एहसास होना चाहिए।

यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश एम्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड से उनका पुराना नाता रहा है ,जोकि ऋषि-मुनियों की धरती होने के साथ योग भूमि का भी एहसास दिलाती रही है, उन्होंने कहा कि आज से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं और संपूर्ण भारत में नवरात्रि के प्रारंभ होने पर शैलपुत्री का पूजन किया जा रहा है ।और शैलपुत्री भी हिमालय की ही पुत्री के रूप में जानी जाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देवभूमि ने ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के रूप में झंडा गाडा
है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस देवभूमि ने उनके जीवन की धारा को बदलने का काम किया। इस भूमि से मेरा मर्म, कर्म, सत्व व तत्व का नाता है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में उत्तराखंड का गठन हुआ था, इसके कुछ माह बाद ही देवभूमि तथा बाबा केदार के आशीर्वाद से उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा का मौका मिला। आज सेवा के इस सफर का 21वें वर्ष में प्रवेश हो गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *