ऋषिकेश 07अक्टूबर।शारदीय नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां शैल पुत्री की आराधना की। घरों में विधिविधान से कलश स्थापना के साथ हरियाली बोई गई। माता के मंदिरों में सुबह से ही मत्था टेकने वालों की आवाजाही बनी रही।
देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा। कीर्तन मंडली ने वाद्ययंत्रों के बीच माता का गुणगान किया।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन बाजार गुलजार रहे। रेलवे रोड, त्रिवेणीघाट रोड, झंडा चौक आदि स्थानों पर सजी पूजा सामग्री की दुकानों से लोग नारियल, जौं, तिल, लौंग, इलायची, लाल चुनरी, माता का श्रृंगार आदि सामान खरीदते नजर आए।
त्रिवेणीघाट, मनीराम मार्ग, देहरादून रोड, तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, शीशमझाड़ी स्थित माता के मंदिरों में सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। पुजारी सरस्वती गिरी ने बताया कि दो साल बाद मंदिरों में रौनक लौटी है। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में मत्था टेका और पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।
घरों में भी सुबह से ही धार्मिक पर्व का उत्साह श्रद्धालुओं में रहा। व्रतधारण कर घरों में कलश स्थापना के साथ हरियाली बोई। देर शाम मंदिरों में महिला कीर्तन मंडली ने माता के भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बनाया। दुर्गा है मेरी मां अंबे है मेरी मां…., तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये…आदि भजनों से समूचा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।

















Leave a Reply