Advertisement

ऋषिकेश सार्वजनिक छठ पूजा समिति का हुआ गठन


ऋषिकेश 07अक्टूबर।  आज  न्यू बाबा काली कमली धर्मशाला में एक बैठक की गई जिसमें सार्वजनिक छठ पूजा समिति का गठन किया गया।

जिसमे सर्व सहमति से राजपाल ठाकुर को सार्वजनिक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पद के लिए दीनदयाल राजभर को महासचिव , संजय भारद्वाज एवं जितेंद्र जयसवाल को उपाध्यक्ष पद के लिए, सचिव पद पर सोनू पाण्डेय ,जितेंद्र प्रसाद को कोषाध्यक्ष पद पर, चुन्नू गुप्ता को सांस्कृतिक सचिव के लिए चुना गया।गोरखनाथ राजभर संगठन मंत्री , पारसनाथ राजभर, प्रमोद शर्मा  एवं दिवाकर चौबे कार्यक्रम संयोजक रहें।

बैठक में समिति के नवनियुक्त पदधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  बीएन तिवारी द्वारा की गई।  बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संरक्षक मंडल में नगर निगम मेयर  अनीता मंमगाई , प्रदेश महामंत्री कांग्रेश कमेटी उत्तराखंड राजपाल खरोला , एवं उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री  विजय सारस्वत ,  बीएन तिवारी, समाजसेवी अजय गर्ग, गिरीश राजभर , प्रदीप दुबे को रखा जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से  अमित कुमार, राजेश राजभर, सरल चौहान, जयप्रकाश नारायण, दर्शन यादव ,गिरी राजभर, त्रिलोकी नाथ तिवारी, पारसनाथ, राजाराम भारद्वाज, धर्मदेव,  रविंदर, हीरामन राजभर आदि उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *