Advertisement

शिक्षकों की निर्मम हत्या से फिर सामने आया आतंकवाद का क्रूर चेहरा-डॉ राजे सिंह नेगी


 

ऋषिकेश08 अक्टूबर। -आम आदमी पार्टी के बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र में एक महिला सहित दो निर्दोष स्कूली शिक्षकों की आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या की पुरजोर शब्दों में निंदा की है।पार्टी की और से आयोजित शौक सभा में मृतक शिक्षकों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई।

शौक सभा को सम्बोधित करते हुए डा नेगी ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षकों की निर्ममतापूर्वक हत्या से समूचा देश स्तब्ध है।उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माता माने जाने वाले शिक्षकों की हत्या के बाद मानवाधिकार के वे समर्थक कहां हैं जो सुरक्षा बलों द्वारा किसी आतंकवादी को मार गिराए जाने पर आवाज उठाने में एक पल भी नहीं गंवाते।

उन्होंने मृतक शिक्षकों के परिवार वालों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग के साथ केन्द्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कढ़ी कारवाई की मांग भी की।

शौक जताने वालों में जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल विक्रांत भारद्वाज,शिवम भट्ट, आशीष सैनी,रोहिताश आर्य, अनिरुद्ध यादव,हर्ष शर्मा,प्रवीन असवाल,प्रभात झा,अजय रावत, सौरव पुंडीर,नीरज कश्यप,जगदीश कोहली,देवराज नेगी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *