स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाली स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की दो गाड़ियाँ को स्वामी ने दिखाई हरी झंडी
-दोनों कूड़ा वाहनों से गंगा किनारे फैले कचरे को एकत्रित कर किया जाएगा निस्तारण
ऋषिकेश,11अक्टूबर । स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाली स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की दो नई गाड़ियों को नवरात्र के शुभ अवसर पर सोमवार को परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज ने विशेष पूजा अर्चना करने के बाद गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
स्वामी चिदानंद ने कहा कि माँ गंगा और अपने गाँव शहर मोहल्ले को स्वच्छ रखने में सभी की भागीदारी ज़रूरी है। स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम परिसर से दो कूड़ा वाहनों को परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि ने हरी झंडी दिखाते हुए कहा माँ गंगा नदी के किनारे सहित गली मोहल्लों में कचरा बढ़ रहा है जिनका निस्तारण बहुत जरूरी है, तभी एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है।
इसीलिए सभी को माँ गंगा के किनारे और अपने शहर गाँव को स्वच्छ रखना होगा।उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रही स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन संस्था अपने नगर और योगनगरी के आसपास साफ़ सफ़ाई अभियान में दो कूड़ा वाहनों को सेवा भाव से समर्पित किया है जो सराहनीय पहल है यह संस्था बीस वर्षों से स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रही है।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर मुरली मनोहर व विजय शंकर राय ने कहा संस्था बीस वर्षों से लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रही है। इसी क्रम में संस्था ने आज दो नए वाहनों को स्वच्छता सहित अन्य कार्यों के लिए समर्पित किया है। संस्था गंगा नदी सहित शहर गाँव में स्वच्छता को लेकर संकल्पबंध है।
इस अवसर पर संस्था के प्रभारी अनूप कोठियाल, परमार्थ निकेतन के राजेश कुमार दीक्षित, संदीप शर्मा, दीपक शर्मा, हरीओम, संस्था की प्रियंका मदवान, रिया शर्मा, नरेश सिंह नेगी, हरीश कुमार, शिव राजेश, अरुण कुमार, गौरव कुमार, पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

















Leave a Reply