Advertisement

ऋषिकेश विधानसभा से “आप” खेल सकती है 2022 के चुनाव में डॉ राजे सिंह नेगी पर दाव, अभी सौपी विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी


ऋषिकेश 11अक्टूबर। -आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पार्टी के बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे डॉ राजे सिंह नेगी को ऋषिकेश विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है।

इसके साथ ही डॉ नेगी की ऋषिकेश विधानसभा की सीट से उनके टिकट पर मुहर भी लगभग लग गई है।

बताते चलें कि पिछले वर्ष आज ही के दिन ऋषिकेश के प्रमुख समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था।

इस एक वर्ष के दौरान पार्टी के प्रति समर्पण और सक्रियता के चलते वह पार्टी हाईकमान के सामने लगातार अपना कद ऊंचा करते चले गये।उन्हें पहले जिला मीडिया प्रभारी उसके बाद बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई ।

उस पर खरा उतरते ही उन्हें विधानसभा ऋषिकेश का प्रभारी भी नियुक्त कर दिया गया। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शीर्ष नेतृत्व उत्तराखंड की तमाम विधानसभाओं में प्रभारी की नियुक्ति कर संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट फाईनल करने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है।

उधर डॉ राजे सिंह नेगी को ऋषिकेश विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल,जिला अध्यक्ष अमित बिश्नोई, महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, दिनेश कुलियाल,चन्द्रमोहन भट्ट, प्रभात झा,रजनी कश्यप,कुसुम राठी,योगाचार्य भारती, उषा बुडाकोटी, मनमोहन नेगी अजय रावत,विक्रांत भारद्वाज,नरेन सिंह, धनपाल रावत,प्रवीन असवाल,मंजू शर्मा,लोकेश तायल ने हर्ष जताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *