ऋषिकेश,12अक्टूबर । शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के फार्मेसिस्टों ने उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर फार्मासिस्ट संवर्ग के पुनर्गठन सहित कई लंबित मांगों के निराकरण के लिए चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया।
इस मौके पर सभी फार्मेसिस्टों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर चिफ फार्मेसिस्ट वीपीएस रावत ने बताया कि फार्मेसिस्ट अपनी लम्बी मांगों जिसमें फार्मेसिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन, प्रमोशन के पदों में वृद्धि, पोस्टमार्टम भत्ते की विसंगतियों का निराकरण, पुरानी एसीपी व खाली पदों पर प्रमोशनों की मांग करते आ रहें है।
मगर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। जिसके कारण आक्रोशित फार्मेसिस्टों को कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अभी भी फार्मेसीस्टों की मांगों का निराकरण नहीं किया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान चिकित्सालय के सभी फार्मेसिस्ट उपस्थित थे ।
















Leave a Reply