Advertisement

महापौर ने किया 2 करोड़ 63 लाख की हाई मास्ट लाइट योजना का शुभारंभ, दूधिया रोशनी में नहाएंगे शहर के तमाम 40 वार्ड


 

2.63 करोड़ की हाई मास्ट की दूधिया रोशनी में नहाएंगे शहर के तमाम 40 वार्ड -अनिता ममगाई

केवलानंद चौक पर महापौर ने किया योजना का शिलान्यास

ऋषिकेश 13अक्टूबर। -शहर के तमाम वार्ड जल्द ही दूधिया रोशनी से नहायेंगे।देहरादून रोड़,हरिद्वार रोड़,बाईपास मार्ग एवं एम्स रोड़ को डबल एवं सिंगल आर्म्स लाईट से रोशन करने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब शहर के तमाम वार्डो को आर्कषक हाई मास्ट लाईटों से जगमग करने की कवायद शुरू कर दी है।

बृहस्पतिवार की दोपहर वार्ड संख्या 7 स्थित केवलानंद चौक पर महापौर ने 14 में 15वें वित्त आयोग से पोषित दो करोड़ 63 लाख की योजना का विधिवत रूप से शिलान्यास किया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि किसी शहर, मोहल्ले और गली को वहां रहने वाले लोग खूबसूरत बनाते हैं।कभी-कभी किसी जगह को इस कदर सजाया-संवारा जाता है की वहां की सुंदरता ही पहचान बन जाती।निगम प्रशासन का फोकस भी देवभूमि की आभा में चार चांद लगाने का है।

तीर्थ नगरी की अंतरराष्ट्रीय छवि के अनुरूप शहर को सजाने और संवारने की कवायद लगातार जारी है ।विभिन्न मेगा प्रोजेक्टों के माध्यम से देवभूमि ऋषिकेश का कायाकल्प किया जा रहा है। किसी भी शहर की सुंदरता के लिए जगमगाती लाइटिंग का होना बेहद आवश्यक है।

इसी को ध्यान में रख शहर के तमाम प्रमुख मार्गों, चौराहों के साथ-साथ निगम के तमाम वार्डो को रोशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तमाम चिन्हित स्थानों पर एक-एक हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी ।यह कार्य चरणबद्ध तरीके से चलेगा।जल्द ही उक्त प्रोजेक्ट को पूर्ण कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम जेई विनय बलोधी, स्थानीय पार्षद मनीष बनवाल, राजपाल ठाकुर, नरेंद्र शर्मा, रंजन अंथवाल, अनीता शाह, उत्तम यादव, अभिजीत विश्वास, शुभम दास, दीपक गुप्ता, राकेश मंडल, श्री सपन राय चौधरी, गुरुदेव कुकरेती, पवन सिंह, सौरव मिश्रा, धनीराम मंडल, आशु मंडल,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, नरेश खैरवाल आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *