ऋषिकेश ,16 अक्टूबर ।नरेंद्र नगर के विधायक सुबोध उनियाल ने वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव के दौरान उनके ऋषिकेश विधानसभा से चुनाव लड़े जाने की चर्चाओं को लेकर राजनीतिक माहौल बना रहे लोगों को झटका देते हुए साफ कर दिया है कि वह नरेंद्र नगर क्षेत्र के लोगों को अनाथ हालत में नहीं छोड़ेंगे।
यह बात राज्य सरकार के प्रवक्ता व नरेंद्र नगर के विधायक सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद उनके समर्थकों द्वारा उनके ऋषिकेश विधानसभा से चुनाव लड़ने की की गई ,मण्डल के अध्यक्ष की उपस्थिति में अपील का जवाब देते हुए कहा कि उनके द्वारा नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
जिसके कारण उनकी क्षेत्र में काफी मजबूत स्थिति है ,और वह इस हालत में ऋषिकेश नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अनाथ नहीं छोड़ सकते, क्योंकि उनके द्वारा उन्हें लगातार प्यार दिया जा रहा है ।
जिसका वह ऋण उतारने के लिए नरेंद्र नगर विधानसभा से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे, जिसके बाद उनके ऋषिकेश विधानसभा चुनाव से लड़ने की अफवाह उड़ा रहे, कथित समर्थकों को जोर का झटका धीरे से लगा है।

















Leave a Reply