डेंगू मक्छर से फैलने वाली बीमारियों को लेकर लोगों को किया जागरुक
ऋषिकेश,16 अक्टुबर । नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक में डेंगू के प्रति लोगों में जागरूकता को लेकर स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन ने शनिवार को डेंगू पर वार के नाम से अभियान शुरू किया। जिसके तहत शनिवार को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के वार्ड चार सभी मोहल्ले में जाकर लोगों में जागरूकता फैलाई गई। जिससे इस बीमारी से लोगों को स्वस्थ्य रखा जा सके।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सहित साफ़ सफ़ाई का कार्य देख रही संस्था अपने उद्देश्यों के तहत समय समय पर जागरुकत कार्यक्रम चलाती रहती है है। इसी क्रम में शनिवार से डेंगू पर वार से स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन का होगा डेंगू पर वार अभियान शुरू किया गया।
इस अभियान के तहत वार्ड चार के गीतभावन नंबर छह और वानप्रस्थ आवासीय कालोनियों में जाकर लोगों को डेंगू की बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि अपने आसपास पानी जमा न होने दे और और बच्चों को फूल बाँजू के कपड़े पहनाकर रखे जिससे डेंगू से बचा जा सके।
संस्था के डायरेक्टर मुरली मनोहर व विजय शंकर राय ने कहा कि नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के सभी वार्डों में शनिवार-रविवार को अभियान चलाया जाएगा। बताया स्वच्छता में ही भगवान बसते हैं इसीलिये अपने रहने की जगह और उसके आस पास के इलाकों में सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं।
पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें। किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें ।
गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियाँ और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें। मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग मच्छरों से बचाव के लिए सबसे पहले तो जब भी आप घर से बाहर जाएँ मच्छर से बचाव वाली क्रीम का उपयोग करें और सोने से पहले मच्छरदानी को अच्छी तरह से सेट कर लें।
प्रारम्भिक लक्षणों को अनदेखा न करें यदि आप यहाँ बताए गए किसी भी लक्षण को देखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बताए गए उपचार का निर्देशानुसार पालन करें।
अभियान के दौरान संस्था के कोर्डिनेटर एससी राय, समाजसेवी विजय शर्मा व विजेंदर दत्त शर्मा, गौरव चौधरी, शिव राजेश, हरीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, कमल पासवान, मनोरंजन पासवान, छबीला पासवान, रामनंदन पासवान, काजल देवी, श्रीराम पासवान, सुनील कुमार, चंदन पासवान कमल पासवान, मनोरंजन पासवान, छबीला पासवान, रामू पासवान, काजल देवी, श्रीराम पासवान, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


















Leave a Reply