ऋषिकेश, 17 अक्टूबर ।मौसम विभाग की घोषणा के अनुसार रविवार को ऋषिकेश में हुई भारी वर्षा के चलते जहाँ जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं देश के विभिन्न प्रांतों से आए राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा है ।
जिसके कारण राफ्टिंग कंपनियों के संचालकों में मायूसी छाई है ।ज्ञात रहे कि शनिवार व रविवार को ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वालों का काफी जमावड़ा लगा रहता है ,परंतु रविवार की प्रातः से हो रही भारी वर्षा के कारण राफ्टिंग पर आए पर्यटकों को को आपदा प्रबंधन द्वारा गंगा में न उतरने की दी गई चेतावनी के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है ।
जिसके कारण राफ्टिंग कंपनियों के संचालकों में भी काफी मायूसी देखी जा रही है । यहां यह भी बताते चलें कि शनिवार को खुले मौसम के कारण देश के विभिन्न प्रांतों से राफ्टिंग करने वाले पर्यटक काफी संख्या में पहुंचते हैं। जिनके कारण यातायात को संचालित करने के लिए पुलिस को काफी परेशानी से जूझना पड़ा था।
परंतु रविवार को सुबह से हो रही बारिश ने राफ्टिंग करने आए पर्यटकों की अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया है। उधर बाजारों में भी वर्षा के कारण गायकों के ना आने से मायूसी का माहौल बना रहा ज्ञात रहे कि मौसम विभाग ने पहाड़ों में 3 दिन की बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

















Leave a Reply