जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए अजय रौतेला को मुक्तिधाम पर सैन्य गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पंचतत्व में किया विलीन
ऋषिकेश, 18 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान गढ़वाल राइफल्स और वर्तमान में राष्ट्रीय राइफल 48 के सूबेदार शहीद अजय सिंह रौतेला के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के साथ चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के मुक्तिधाम पर पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है। जिन्हें उनके बड़े बेटे अरुण ने मुखाग्नि दी ।
इस देश बीच अंतिम यात्रा में उपस्थित लोग जब तक सूरज चांद रहेगा, अजय तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते रहे। उल्लेखनीय है, कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान विगत 14 अक्टूबर को टिहरी जिले के दो सैनिक शहीद हुए थे ।जिसमें विमाण गांव के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी का शनिवार को मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया ।
वही सूबेदार अजय सिंह रौतेला 46 वर्ष के शहादत होने की शनिवार की देर शाम को सेना के अधिकारियों द्वारा पुष्टि की गई थी। सूबेदार अजय के शहीद होने की सूचना मिलते ही उनके गांव रामपुर में कोहराम मच गया था ,वर्तमान में शहीद रोतेला का परिवार रामपुर में रहता है ,लेकिन कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी विमला देवी अपने दो जुड़वा बेटे सुमित और अमित के साथ गांव गए थे ,शहीद के चाचा अधिवक्ता हरपाल रोतेला ने बताया कि अजय रौतेला के 3 पुत्र हैं, बड़े बेटे अरुण रोतेला ने हाल ही में बीटेक पास किया है।
जबकि सुमित और अमित इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। पत्नी विमला देवी ग्रहणी है शहीद के छोटे भाई शिक्षक दीपक भी सूचना के बाद से ही गांव में रह रहे हैं ,वह किसी तरह परिजनों को संभाल रहे हैं ।दीपक ने बताया कि 2 साल बाद भाई की भी सेवनिवृति होनी थी ,लेकिन उससे पहले आतंकवादियों के साथ हुईं मुठभेड़ में शहीद हो गए ।
जिनके पार्थिव शरीर को रविवार की दोपहर 2:30 बजे सेना के जवान जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर लेकर पहुंचे थे, लेकिन देर हो जाने के कारण उसे उनके गांव नहीं ले जाया गया। जिसके चलते पार्थिव शरीर को ऋषिकेश एम्स में रखा गया था ।जिसे लेकर सेना के जवान सोमवार की सुबह आठ बजे उनके गांव पहुंचे, और उसके बाद वह पार्थिव शरीर को लेकर दोपहर 1:00 बजे ऋषिकेश के मुक्तिधाम पर पहुंचे।
जहां उनके पार्थिव शरीर को विधि विधान के साथ पंचतत्व मे उनके बड़े बेटे द्वारा दी गई मुखाग्नि के बाद विलीन कर दिया गया है। पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने से पूर्व सेना के जवानों द्वारा पूरे सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद श्रद्धांजलि भी दी गई।
इस दौरान टिहरी की जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव, टिहरी की वॉइस पुलिस अधीक्षक तृप्ति भटृ, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ,उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सूबेदार प्रेमाराम, ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, अजय के चाचा जबरसिंह रौतेला, कर्नल संजय सिंह,नरेंद्र नगर के उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी सहित काफी संख्या में राजनीतिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के परिजन वह गांव के लोग भी उपस्थित थे।


















Leave a Reply