Advertisement

त्योहार में बढ़ती भीड़भाड़ के मद्देनज़र स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की टीम ने लोगों को  किया जागरुक,  कोरोना अभी गया नहीं, करें मास्क का प्रयोग,   


 

कोरोना से बचाव को करें मास्क-सैनिटाइजर का प्रयोग
भीड़भाड़ में बच्चों को न ले जाए घर से बाहर

ऋषिकेश: 18अक्टूबर। त्योहारों बढ़ते भीड़भाड़ में निकले ज़रा संभल कर। बढ़ती भीड़ से कोरोना से बचने के लिए मास्क-सैनिटाइजर का प्रयोग करें। त्योहारों के मद्देनज़र स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की टीम ने लोगों को सतर्कता बरतने को लेकर जागरुक किया और मास्क-सैनिटाइजर बांटें।
स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की टीम ने लालालाजपतराय रोड, मुखर्जी मार्ग क्षेत्र रोड बस अड्डे पर जाकर लोगों को भीड़भाड़ में सावधान रहने को जागरुक किया गया। फ़ाउंडेशन के डायरेक्टर मुरली मनोहर व विजय शंकर राय ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के चलते मची उथल-पुथल के बाद लोगों की जिदगी अब पटरी पर लौट आई है।

सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो गया है। वैसे कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और यह सब जानते-समझते हुए बाजार में लापरवाही भी जमकर सामने आ रही है। कोरोना के प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। जबकि तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। दुकानदारों और ग्राहकों को हर हाल में मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी गई है, लेकिन हकीकत यह है कि इसके प्रति लापरवाही बरती जा रही है।

अध्यक्ष पार्वती नेगी ने कहा कोरोना संक्रमण के इस दौर में मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी को एक कारगर उपाय और हथियार माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि लोग मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी का पालने करें तो संक्रमण से दूर रहेंगे। इस बाबत दुकानदारों को भी मास्क पहन कर दुकान पर बैठने, शारीरिक दूरी बनाये रखने एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश सरकार ने जारी किया है। बावजूद इसकी अनदेखी की जा रही है।

शारीरिक दूरी के नियम का तो पालन होता ही नहीं है बल्कि सैनिटाइजर के व्यवहार में भी कोताही बरती जा रही है।

मुखर्जी व्यापार सभा अध्यक्ष विवेक वर्मा ने कहा त्योहार में भीड़भाड़ बढ़ रही है ऐसे में बाज़ार में ख़रीदारी करने ज़रूर आए लेकिन कोरोना प्रोटोकोल का पालन करे व्यापारी भाई भी इसका ध्यान रखे।

इस दौरान व्यापारी राजू बत्रा, सुनील तिवारी, प्रमोद यादव, ब्रजेश चड्ढा, दीपक कुमार, गौरव अग्रवाल, संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *