Advertisement

संत समाज की उपस्थिति के बीच आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड के नव निर्माण में युवाओं से किया सहयोग का आह्वान


पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी दोनों आएंगे उत्तराखंड के काम -कर्नल कोठियाल

ऋषिकेश 18 अक्टूबर।  आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित हो चुके कर्नल अजय कोठियाल ने हरिपुर कला क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति के बीच आयोजित कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड के नव निर्माण में युवाओं से सहयोग का आह्वान किया। कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल ने अपनी अब तक की सफलता का श्रेय युवाओं को दिया। उन्होंने कहा कि सेना में रहते हुए उन्होंने जिस भी आपरेशन में हिस्सा लिया, उसे युवाओं ने ही सफल बनाया। कहा कि मुझे उम्मीद है उत्तराखंड के युवा मेरा साथ देंगे।

उन्होंने कहा कि अब हम सबको मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करना है।पिछले 20 साल से भाजपा व कांग्रेस ने साठगांठ कर रखी है कि एक बार तुम लूटो, एक बार हम लूटेंगे। दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं के स्टिंग हो चुके है। लेकिन दोनों ही एक-दूसरे की जांच नहीं कराते। अब पहाड़ का पानी और जवानी पहाड़ के ही काम आएगी।

इससे पूर्व बिरला फार्म हरिपुर कला स्थित श्रीदेवी प्रवीण आश्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व इकाई अध्यक्ष विक्रम रावत के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

सैकड़ों संतो की गरिमामय उपस्थिति के बीच आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल एवं ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने सभी नए साथियों को पार्टी की टोपी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर भारत माता मंदिर के महंत एवं पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए सभी संतो का आश्रीवाद कर्नल अजय कोठियाल के साथ है।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर जगदीशानंद समेत विभिन्न मंडलियों के संत समाज के साथ ही स्थानीय निवासी करण भारद्वाज,मनीष भंडारी,शुभम कुकरेती,नवीन कुमार,विकास कुमार,अश्वनी सिह,राहुल दुबे अजय रावत,प्रभात झा,नरेंद सिंह, विक्रांत भारद्वाज,मनमोहन नेगी,ललित कुकरेती,दिनेश चंद्र थपलियाल, नीरज कशयप,हिमांशु नेगी,अंशु सिंह समेत दर्जनों की संख्या में युवा उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *