पानी की टंकी पर चढ़ने वालों में कर्मचारी का एक 10 वर्षीय बालक भी है
ऋषिकेश, 22 अक्टूबर। स्वर्ग आश्रम क्षेत्र के अंतर्गत गीता भवन औषधि निर्माण शाला से कर्मचारी को सिडकुल हरिद्वार शिफ्ट कर दिये जाने के साथ औषधालय में कार्यरत 32 कर्मचारियों को निकाल दिये जाने से नाराज एक 10 वर्षीय बच्चे के साथ 1 दर्जन से अधिक कर्मचारियों के पानी की टंकी पर चढ़ जाने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं ।
औषधि निर्माण कार्यशाला कर्मचारी एसोसिएशन के कर्मचारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर कर्मचारियों में पिछले काफी समय से प्रबंधक वर्ग के विरोध में रोष है जिसे लेकर पिछले दिनों काफी समय तक आंदोलन भी किया गया लेकिन उसके बावजूद भी कर्मचारियों का उत्पीड़न किए जाने के साथ उन्हें हटाए जाने के विरोध में आज शुक्रवार को सुबह 1 दर्जन से अधिक कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गए।
जिसमें बहादुर पासवान अपने 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु के साथ टंकी पर चढ़ा है। इसके साथ मनोरंजन पासवान, मानवराय, प्रमोद यादव, श्री राम पासवान, ललित पासवान, कमल राय, वीरेंद्र कुमार,राम उत्तम टंकी पर चढ़े हैं। जिनका कहना है कि गीता भवन औषधि निर्माण शाला कोई यहां से सिडकुल हरिद्वार शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद यहां कार्यरत 32 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। मौके पर पुलिस पहुंच गई है जिसे देखे हुए उप जिलाधिकारी यम्केश्वर और तहसीलदार मौके पर बुलाए गए हैं।


















Leave a Reply