-पानी की टंकी पर चढ़े बच्चे की मां के प्यार व बिगड़ती हालत को देख सहमति से 28 घंटे बाद बच्चे को टंकी से उतारा,
,ऋषिकेश, 23 अक्टूबर । स्वर्ग आश्रम स्थित बाबा काली कमली की औषधीनिर्माणशाला से निकाले गए 35 कर्मचारियों का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है , जो कि काम पर वापस लिए जाने की मांग को लेकर पिछले 28 घंटे से पानी की टंकी पर चढ़े हैं, जिसमें10 लोग में से एक बालक के प्रति उमडे मां के प्यार व बिगड़ती हालात को देखते हुए 28 घंटे बाद आपसी सहमति के बाद नीचे उतार दिया गया है।
बाकी लोग अपनी मांगों को मनवाने के लिए अभी टंकी पर ही चढ़े हैं। जिसे देखते हुए मौके पर तहसीलदार मनजीत सिंह, थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला वीरेंद्र रमोला और स्थानीय नेता भी मौजूद हैं। यहां बताते चलें कि विगत शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे गीता भवन नंबर छह परिसर में स्थित पानी की टंकी के ऊपर एक बच्चे को लेकर 10 लोग चढ़ गए थे।
यह सभी लोग गीता भवन औषधि निर्माण शाला में काम करते थे। 11 माह पूर्व जब फैक्ट्री को सिडकुल हरिद्वार शिफ्ट कर दिया गया था ,तो इन कर्मचारियों को काम से निकाल दिया गया था। इस अवधि में इन कर्मचारियों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर लंबा आंदोलन चलाया था। काम पर वापस लेने अरे अन्य मांग को लेकर कर्मचारी 28 घंटे पूर्व पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। बच्चे सहित 10 लोग ने टंकी पर ही रात गुजारी।
शनिवार की दोपहर टंकी पर चढ़े 10 वर्षीय बालक सिद्धार्थ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ऊपर चढ़े आंदोलनकारियों से बच्चे को नीचे उतारने का आग्रह किया। बच्चे की मां ने पूरी रात टंकी के पास ही गुजारी। हालात को देखते हुए टंकी पर चढ़े लोग ने शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे 10 वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र बहादुर पासवान को नीचे उतार दिया। बच्चा अब अपनी मां की सुपुर्दगी में है।
तमाम कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं और बच्चे मौके पर ही मौजूद हैं। सभी लोग टंकी के ऊपर टकटकी लगाए हैं।
मौके पर तहसीलदार यम्केश्वर मनजीत सिंह, थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला, नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, सभासद जितेंद्र धाकड़ नवीन राणा, संजय अग्रवाल, आदेश तोमर, देवेंद्र राणा, मुरली शर्मा आदि मौजूद हैं।
इस मामले में श्रम निरीक्षक कोटद्वार अरविंद सैनी ने बताया कि गीता भवन ट्रस्ट और कर्मचारियों के बीच मामला श्रम आयुक्त के यहां लंबित है।12 नवंबर को इस मामले की सुनवाई होनी थी। टंकी पर आंदोलनकारियों के चढ़ने के बाद हालात को देखते हुए उप जिलाधिकारी यम्केश्वर मुक्ता मिश्रा ने श्रम अधिकारी से शनिवार को ही मामले की सुनवाई करने को कहा।
जिस पर श्रम विभाग के हरिद्वार कार्यालय में शनिवार दोपहर दोनों पक्षों के बीच वार्ता होनी है। श्रम अधिकारी के मुताबिक वार्ता में जो भी निर्णय लिया जाएगा उसी के आधार पर विभाग कार्रवाई करेगा। प्रशासन ने टंकी के आसपास जाने वाले सभी रास्तों को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है।


















Leave a Reply