Advertisement

पानी की टंकी पर चढ़े सभी कर्मचारियों को पुलिस ने सुरक्षित उतारा, गीता भवन ट्रस्ट के 35 कर्मचारियों का विवाद 34 घंटे की जद्दोजहद के बाद सुलझा


ऋषिकेश 23 अक्टूबर । स्वर्ग आश्रम स्थित बाबा काली कमली की औषधी निर्माणशाला से निकाले गए 35 कर्मचारियों का विवाद आखिर 34 घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में गीता भवन के कर्मचारियों का मामला सुलझ गया है।

सभी कर्मचारियों को सकुशल पानी की टंकी से नीचे उतार लिया गया है ।पुलिस क्षेत्राधिकारी लेबर कमिश्नर और तहसीलदार के समक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष माधव गढ़वाल जनप्रतिनिधि संजय अग्रवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष आदेश तोमर सहित तमाम प्रतिनिधियों के समक्ष एक वार्ता की गई ,जिसमें गीता भवन ट्रस्ट के ट्रस्टी ने लिखित में दिया है ।

कि जितने भी कर्मचारी गीता भवन में कार्य करते हैं ,उन सभी को 2 महीने का राशन गीता भवन ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा ,और 11 नवंबर को क्षेत्राधिकारी और जिलाधिकारी के अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों के साथ दोनों पक्षों की बैठक की जाएगी जिसमें सुलह समझौता कराने के बाद बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी।

इन्हीं सभी मांगों को लेकर गीता भवन के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर देने पर सभी को सकुशल टं लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा उतार लिया गया ।सभी जनप्रतिनिधियों ने लक्ष्मण झूला पुलिस का और सबसे ज्यादा तहसीलदार का और लेबर कमिश्नर का धन्यवाद प्रकट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *