बीमारियों से निपटने के लिए समय समय पर रक्त जांच कराया जाना बेहद आवश्यक -अनिता ममगाई
ऋषिकेश 27 मार्च – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के साथ-साथ नियमित रूप से रक्त की जांच कराए कराया जाना भी बेहद आवश्यक है।इससे समय पर जघन्य बीमारियों का भी पता लग जाता है और समय से उपचार प्रराम्भ होने पर बीमारियों से निपटना भी संभव हो जाता है।
उक्त विचार नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर निगम प्रांगण में डॉक्टर लाल पैथ लैब द्वारा आयोजित निशुल्क रक्त समूह जांच शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए। शनिवार को निगम प्रांगण में आयोजित रक्त जांच शिविर में शुगर कोलेस्ट्रोल, हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई ।बड़ी संख्या में लोग लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। महापौर के आग्रह पर आयोजनकर्ताओं द्वारा तमाम अन्य महत्वपूर्ण जांच भी 50 प्रतिशत छूट के साथ शिविर में आए लोगों के लिए कर दी जिसके लिए लोगों ने महापौर को साधुवाद भी दिया। इस दौरान लैब के सेंट्रल मेनेजर सौरभ कुमार ,कृष्ण कुमार ,रंजीत मौर्य, रेणू नौटियाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।