Advertisement

पर्यटन विभाग व ट्रैक द हिमालय का युवा दल स्वर्ग आश्रम से रवाना हुआ चारधाम यात्रा के पुराने मार्ग ढूंढने


ऋषिकेश, 25 अक्टूबर । ऋषिकेश चारधाम यात्रा के पुराने यात्रा मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यीय दल ने ऋषिकेश के स्वर्ग आश्रम से यात्रा की शुरुआत की है। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने ट्रैक द हिमालय के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। करीब 1200 किलोमीटर की इस यात्रा के लिए दो माह का समय तय किया गया है।

सोमवार को देहरादून से इस टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद टीम ने स्वर्ग आश्रम स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला से इस यात्रा की शुरुआत की। इससे पूर्व यहां आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी कुशाल सिंह नेगी तथा ट्रैक द हिमालय की टीम ने यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दल पुराने चारधाम और शीतकालीन चारधाम मार्ग को खोजने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर 80 चट्टियों का निर्माण बाबा काली कमली ने यात्री सुविधाओं के लिए किया था। जिनमें से वर्तमान में 30-32 चट्टियां ही बची है। यह टीम इन तमाम चट्टियों तथा उनके आसपास के पर्यटक स्थलों का ब्यौरा एकत्र करने के अलावा बरसो पुराने इस यात्रा मार्ग पर पर्यटन और तीर्थाटन की संभावनाओं से संबंधित पर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

जिसके लिए टीम के साथ वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी व डिजिटल कंटेंट एकत्र करने वाले युवा शामिल किए गए हैं। टीम के साथ सुरक्षा व बचाव के लिए एसडीआरएफ के दो जवान तथा अलग-अलग क्षेत्रों में संबंधित वन रेंज के अधिकारी शामिल होंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता, होमस्टे, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना भी होगा।

इस अवसर पर अपर निदेशक पर्यटन विवेक चौहान, संयुक्त निदेशक व जिला सूचना अधिकारी पौड़ी वीर सिंह नेगी, ट्रैक द हिमालय के संस्थापक संदीप रावत, राकेश पंत, नगर पंचायत अध्यक्ष जौंक स्वर्गआश्रम माधवपुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *