ऋषिकेश ,26 अक्टूबर । जनशक्ति मल्टी स्टेट परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी के ग्राहकों ने अपने पैसे की वापसी को लेकर ऋषिकेश स्थित सोसाइटी के कार्यालय में आए निदेशक का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया। मामला बिगड़ता हुआ देख मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने लोगों को शांत किया।
मंगलवार की सुबह देहरादून रोड स्थित जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी के कार्यालय पर रायवाला, छिद्रवाला, श्यामपुर, डोईवाला, रेशम माजरी से आए सैकड़ों की संख्या में लोगों को जैसे ही जानकारी मिली की सोसाइटी के मुख्य निदेशक नवीन देशवाल आ रहे हैं। की सूचना पर सभी लोग कार्यालय पहुंचे ।
और उनका घेराव कर अपने पैसे की मांग करने लगे। लेकिन मामला बिगड़ता देख सूचना पर पहुंची ,पुलिस ने सभी को शांत करने का प्रयास किया। रायवाला ब्रांच के प्रबंधक प्रदीप भंडारी ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र से लगभग 10 करोड़ रुपया प्रतिमाह सोसाइटी के खाते में जमा होता है।
लेकिन उनकी अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्हें पैसा नहीं लौटाया जा रहा है। जिसके लिए सोसाइटी के एजेंट व ग्राहक दोनों परेशान हो रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। यह पैसा लोग अपने सुख दुख के लिए सोसाइटी में जमा करते हैं। परंतु उनका पैसा ना मिलने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।और सोसाइटी के अधिकारी उनकी किसी भी मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है।
प्रदीप भंडारी ने बताया कि इसी के चलते कई शहरों में कार्यालय भी बंद हो गये है। और वह अपने पैसे वापसी के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर न्यायालय तक जा चुके हैं ।उसके बावजूद भी यह पैसा वापस नहीं लौटा रहे हैं ।
जिससे परेशान होकर लोगों ने आज ऋषिकेश कार्यालय का घेराव किया ,और अपने पैसे लौटाने की मांग की है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक अनिल रावत ,का भी घेराव किया गया, घेराव करने वालों में दीप सिंह , डोईवाला के अमरजीत सिंह, बीना देवी ,रेखा देवी, पप्पू सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।


















Leave a Reply