ऋषिकेश 26 अक्टूबर। आज नगर निगम ऋषिकेश द्वारा शहर के मुख्य मार्गो ओर बाजारों में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रुप से त्रिवेणी घाट, सुभाष चौक ,चाट वाली गली चंद्रभागा पुल ,और हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें अतिक्रमण कारी दुकानदारों का सामान भी जप्त किया गया।
नगर निगम द्वारा अतिक्रमण करने के संबंध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री पवन शर्मा ने कहा कि हम भी अतिक्रमण के विरोध में हैं परंतु करोना महामारी के तहत पिछले काफी समय से रेडी पटरी वाले ओर छोटे दुकानदारों की हालत बहुत खराब हो रखी है जिस कारण यह सभी व्यापारी बेरोजगारी और भुखमरी की कगार पर आ गए थे । अब काफी समय बाद त्योहारों के मद्देनजर बाजार में थोड़ा बहुत ग्राहकों के आने से रेडी पटरी वाले और छोटे दुकानदारों का जो काम चला है उससे छोटे व्यापारियों के चेहरे पर रोनक आई है। अतः हमारी नगर निगम ऋषिकेश से प्रार्थना है कि दीपावली त्योहार तक अतिक्रमण अभियान को ना चला कर इसको बाद में चलाया जाए।
अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल , सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सफाई नायक नरेश खेरवाल, तीरथ ,अजय आदि शामिल थे।


















Leave a Reply