Advertisement

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय पर हुआ हंगामा, -निष्पक्ष चुनाव कराए जाने पर लगाया आरोप


ऋषिकेश ,27 मार्च ।नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश के 10 अप्रैल को होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर चल रही सदस्यता अभियान के चलते आज उस समय व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल के कार्यालय पर हंगामा हो गया, जब चुनाव मैदान में उतरे 3 गुटों के पदाधिकारी 26 मार्च को सदस्य बनाए जाने की अंतिम तिथि के बाद सदस्यता फार्म लिए जाने का आरोप लगाते हुए जिसके बाद जिला जा धमके ।और उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए चुनाव निर्वाचन अधिकारियों पर निष्पक्ष ना होने का आरोप लगाया ।जिसे लेकर काफी देर तक हंगामा भी होता रहा ।जिसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने बताया कि 22 मार्च को नगर उद्योग व्यापार महासंघ का चुनाव कैलेंडर जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत 4 सहायक चुनाव अधिकारी भी बनाए गए थे ।जिनमें विनोद शर्मा ,राजेंद्र सेठी, दीपक तायल एवं सुनील अग्रवाल के नाम घोषित किए गए थे। जिन्होंने 23 मार्च को मतदाता सूची एवं चुनाव नियमावली जारी की थी ।जिसमें छूटे हुए सदस्यों को 26 मार्च तक सदस्यता ग्रहण किए जाने का ऑफर दिया गया था ।यह सदस्य चुनाव अधिकारी द्वारा जारी की गई, रसीद बुकों पर ही बनाए जाने थे ।अग्रवाल ने बताया कि संशोधित मतदाता सूची जारी होने के बाद कोई भी मतदाता मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जा सकता था। नगर के सभी व्यापारी जिन्होंने नगर उद्योग व्यापार महासंघ की सदस्यता ग्रहण की थी। वह सभी इस सूची में शामिल हो गए थे। उसके बाद भी उन्हें निर्वाचन अधिकारियों के विवेक पर जो छूट देते हुए उन्हें जोड़े जाने का ऑफर दिया गया था। 28 मार्च को संशोधित मतदाता सूची जारी की जाएगी ।नरेश अग्रवाल ने बताया कि 30 व 31 मार्च को यदि किसी व्यक्ति को मतदाता होने पर आपत्ति थी। तो वह चुनाव अधिकारी को लिखित में आवश्यक प्रमाण पत्र सहित दे सकता था ।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement-1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

जिसके बाद 1 अप्रैल को आपत्ती के निवारण के साथ ही अंतिम मतदाता सूची जारी किए जाने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद 2 अप्रैल को नामांकन पत्रों की बिक्री की जानी है एवं 3 अप्रैल को शाम 6:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकते हैं 3 अप्रैल को अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी पत्र दाखिल करेंगे तथा 5 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी एवं शाम 6:00 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं ।उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को अंतिम प्रत्याशी की सूची जारी कर दी जाएगी जिसके बाद 10 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक महासंघ के चुन लिए मतदान किया जाएगा ।उसी दिन मतदान के उपरांत मतगणना प्रारंभ की जाएगी ,और परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा ।लेकिन इस बीच कुछ लोगों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के लिए षड्यंत्र कर चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया गया है। जिसकी सूचना प्रांतीय अधिकारियों को दे दी गई है ।इसी के साथ अध्यक्ष पद के मुख्य दावेदार सूरज गुलाटी तथा महामंत्री पद के दावेदार राजीव मोहन अग्रवाल का आरोप था ,कि सदस्यता फार्म लिए जाने में घोर अनियमितताएं हैं। चुनाव अधिकारी किसी एक पार्टी का पक्ष लेकर निष्पक्ष चुनाव प्रणाली को प्रभावित कर रहे हैं ।कुल मिलाकर चुनाव को लेकर कई गुट आमने-सामने आ गए हैं। नरेश अग्रवाल का यह भी कहना था कि ऋषिकेश में कई गुटों में बटे व्यापारी की एकता को लेकर पूर्व में महासंघ बनाए जाने की घोषणा की गई थी। जिस के अनुरूप सदस्य कमेटी व सदस्यों की जांच किए जाने के लिए कमेटियों का गठन भी किया गया था ।जो कि इन प्रक्रियाओं को कर ही रहे थे। और यह चुनाव निष्पक्ष रुप से कराया जाना तय है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!