ऋषिकेश 27 अक्टूबर । आज थाना मुनिकीरेती निरीक्षक महोदय कमल मोहन भंडारी को हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर द्वारा अपने मोबाइल नंबर से फोन कर सूचना दी कि एक व्यक्ति जो श्रीनगर का रहने वाला है जो अपने वाहन संख्या uk07 DR 0386 कार से श्रीनगर आया है तथा जिसने अपने घर वालों को बताया है कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं ।आप इसको अपने थाना क्षेत्र में तलाश कराने का कष्ट करें ,इस पर इस व्यक्ति के घर वालों से संपर्क किया गया।तथा उक्त व्यक्ति के बारे में आवश्यक जानकारी ली गई।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही चौकी शिवपुरी ब्यासीऔर गूलर चौकी व्यासी पर उपस्थित एस डीआरएफ कर्माचारियों को उक्त युवक की तलाश तथा आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
कांस्टेबल मनीष रावत कांस्टेबल पंकज रावत तथा कांस्टेबल प्रकाश कुमार एसडीआरएफ के साथ जब व्या सी के पास मालाकुंटी पुल के पास पहुंचे तो सड़क पर किनारे उक्त वाहन खड़ा दिखाई दिया । तथा नीचे उतर कर काफी तलाश करने पर गंगा नदी किनारे एक युवक बैठा दिखाई दिया, जो देखने में काफी मानसिक तनाव में लग रहा था ।
शक होने पर कि यह व्यक्ति गंगा जी में छलांग लगाने वाला है, कर्मचारिगणो द्वारा सादा कपड़ों में बड़ी सूझ बूझ से उसके पास तक पहुच कर उसको नदी में कूदने से पहले ही उसे पकड़ लिया।
कर्म गणों द्वारा उससे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह श्रीकोट , श्रीनगर ,में रहता हूं,तथा अपने परिवार वालों से व रिश्तेदारों से नाराज़ होकर गंगा नदी में छलांग लगाने आया था।
उसका घर पर संपत्ति को लेकर परिवार जनो से विवाद चल रहा है।उसकी श्रीकोट में ज्वेलरी की शॉप है,तथा वह घर पर एक सुसाइड नोट भी लिख कर आया है।
पुलिस द्वारा तत्काल ही उक्त युवक अमित लिंगवाल पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह लिंगवाल निवासी ग्राम कुंडली थाना हिंडोला खाल हाल निवासी श्रीकोट थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल को अपने साथ लेकर सकुशल थाने लाया गया है।
जहाँ से उसके परिजनों को सूचित कर थाने बुलाया गया । तत्काल कार्यवाही कर युवक अमित को उनके सुपुर्द करने पर परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।


















Leave a Reply