Advertisement

पत्नी पर लगे आरोपों से घिरे बद्रीनाथ के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भाजपा से वर्तमान के विधायक पर लगाए आरोप, आरोपों को लेकर न्यायालय में देंगे दस्तक- राजेद्र भंडारी


ऋषिकेश, 01 नवम्बर  । पत्नी पर लगे आरोपों से घिरे बद्रीनाथ के पूर्व विधायक और मंत्री राजेंद्र भंडारी  ने वर्तमान में भाजपा से बद्रीनाथ के विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि जनपद चमोली में निकाले जाने वाली राज जात यात्रा में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है, यह आरोप सिर्फ राजनीतिक है जिसकी निष्पक्ष रूप से जांच कराए जाने को लेकर वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

यह बात बद्रीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने ऋषिकेश में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि यह आरोप जिला पंचायत की अध्यक्ष रजनी भंडारी को षड्यंत्र में फंसा कर सिर्फ मुझे राजनीति से बेदखल किए जाना मात्र है उन्होंने कहा कि जनपद चमोली में होने वाली राज जात यात्रा में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं है यह तथ्य जिलाधिकारी द्वारा जांच के बाद सामने आया है । जबकि इस संबंध में उच्च न्यायालय से भी कोई निर्णय नहीं हुआ है ।

पिछले 5 वर्षों से राज्य में भाजपा की सरकार है। लेकिन इस दौरान कोई भी जांच नहीं की गई है ।लेकिन चुनाव को देखते हुए यह आरोप लगाया जा रहा है। यह सिर्फ मुझे बदनाम करने के लिए आरोप लगाया जा रहा है ।जबकि सभी स्तर पर इसकी जांच की गई है ।भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में सीधी लड़ाई नहीं लड़कर यह छल कपट की राजनीति करती हैं। जिससे वह सत्ता पर काबिज हो जाए उन्होंने कहा कि हमने मानहानि का मुकदमा भी किया है ।

उनका कहना था कि इस मामले में दोनों जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट दी है ।अगर वह रिपोर्ट गलत है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाकर राजेंद्र भंडारी को बदनाम कर बेदखल किए जाने का षड्यंत्र कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह लोग सत्ता के दम पर किसी किसी भी व्यक्ति के खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं मैं इस मामले को लेकर न्यायालय में दस्तक दूंगा उनका आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है

जिसे देखते हुए राज्य की जनता आगामी होने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी। राजेंद्र भंडारी ने आरोप लगाया कि बद्रीनाथ के स्थानीय विधायक ने विधायक निधि में घोटाला किया हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि यह विधायक ने विधायक निधि अपने कार्यकर्ताओं के बीच बांटी है ।

पत्रकार वार्ता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला महा नगर कांग्रेस के महंत विनय सारस्वत ,कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, शैलेंद्र बिष्ट , पौड़ी लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मनीष खंडूरी भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *