महिला ने एंबुलेंस चालक के विरुद्ध गाली गलौच किए जाने को लेकर पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा
ऋषिकेश 01 अक्टूबर । एक महिला द्वारा अपने मरीज को भी लेकर जौलीग्रांट ले जाते समय एंबुलेंस चालक द्वारा उसके साथ की गई अभद्रता के साथ गाली गलौज किए जाने को लेकर पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार दीपिका अग्रवाल पुत्री विनोद कुमार शर्मा निवासी शिवाजीनगर ऋषिकेश जनपद देहरादून ने कोतवाली ऋषिकेश पर लिखित शिकायत अंकित करायी कि जब मैं अपनी एम्बूलेन्स में एम्स हास्पिटल में मरीज लेकर आयी ,जिसे डॉक्टरों ने जौलीग्रान्ट के लिये रैफर कर दिया ।इसी दौरान अनुराग नेगी उर्फ सोनू ने बदतम्मीजी व गाली गलौच की।
दीपिका की लिखित सूचना के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर अनुराग नेगी उर्फ सोनू के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना चौकी प्रभारी एम्स उप निरीक्षक शिवराम द्वारा की जा रही है।

















Leave a Reply