Advertisement

गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए एक महिला सहित तीन लोग गंगा में नहाते हुए डूबे, पुलिस ने महिला का शव निकाला


ऋषिकेश, 01नवम्बर.। गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए  एक महिला सहित तीन लोग गंगा में नहाते हुए डूबे। पुलिस ने राहत अभियान चलाकर महिला के शव को गंगा से निकाला।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सोमवार की शाम को एक दल गुजरात राजकोट से ऋषिकेश घूमने फूलचट्टी पौङी आये थे, इस बीच कुछ सदस्य नहाने के लिए गंगा नदी में चलें गये जिनमें नहाते समय तीन सदस्य गंगा नदी के तेज बहाव में बह गये यह सूचना नीम बीच तपोवन पर तैनात जल पुलिस को मिलते ही सर्चिंग अभियान चलाया गया ।

जिसमें राफ्ट के माध्यम से सर्चिंग की गयी व 1 महिला को काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डाक्टरों के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है।

महिला के परिजनों को पौङी लझ्मणझूला थाने की पुलिस ने महिला के शव को सोंप दिया है जिसका ,नाम तस्वैन रमेश पटी पत्नी रमेश पटी उम्र 52 निवासी गया राजकोट गुजरात बताया गया है , सर्चिंग कार्य जल पुलिस मुनिकी रेती टिहरी गढ़वाल के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *