नगर निगम क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं के विरोध में कांग्रेस ने नगर निगम प्रशासन का पुतला दहन किया


 

ऋषिकेश, 28 मार्च । नगर युवक कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं के विरोध में परशुराम चौक पर नगर निगम प्रशासन का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया। कांग्रेस कमेटी के जिला मंत्री एकांत गोयल के नेतृत्व में परशुराम चौक पर नगर निगम प्रशासन का पुतला फूंके जाने के बाद बताया कि नगर निगम क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने के साथ दो लोगों की मौत भी हो चुकी है । तथा इससे पूर्व तिलक रोड पर एक बुढ़िया की मौत भी सांंड द्वारा घायल किये  जाने के बाद हुई थी इसी श्रंखला में शनिवार की रात को शिवाजीनगर में ऋषभ पुत्र बृजेश ऑटो चालक की भी आवारा पशुओं ने एक बच्चे की जान लेे ली। नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी तक ऋषिकेश क्षेत्र में कहीं भी आवारा पशुओं को बंद किए जाने के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं जिनके कारण लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है जिसके विरोध में आज कांग्रेस द्वारा नगर निगम के रूप में पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया गया । उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिजन को दो लाख का मुआवजा दिया जाए पुतला फूंकने वालों में हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए लल्लन राजभर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय धीमान वीरेंद्र सजवान जितेंद्र पाठी, राजेंद्र गैरोला सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *