Advertisement

सार्वजनिक छठ पूजन समिति ने छठ पूजा की शुरुआत त्रिवेणी घाट पर सूर्य नारायण के धर्मध्वजा स्थापन के साथ प्रारंभ की


ऋषिकेश,0 8 नवम्बर । सार्वजनिक छठ पूजन समिति द्वारा छठ पूजा की विधिवत शुरुआत सोमवार की प्रातः 7:00 त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर सूर्य नारायण के धर्मध्वजा स्थापन के साथ प्रारंभ की गई।

समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने कहा कि आज नहाए खाए के साथ चार दिवसीय पूजा प्रारंभ हो गई है । नो नवंबर को पंचमी (खरना) 10 नवंबर को संध्याकालीन सूर्य अर्ध्य समय 5:19 के पश्चात सूर्य भगवान एवं छठ मैया की पूजा व आरती अगले दिन 11 नवंबर को प्रातः 4:00 हवन पूजन एवं प्रातःसूर्य अर्ध्य 6:43 मिनट पर दिया जाएगा इसके पश्चात श्रद्धालुओं हेतु प्रसाद वितरण व स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा
रामकृपाल गौतम ने मुख्यमंत्री , विधानसभा अध्यक्ष व महापौर से मांग की कि वे भोजपुरिया समाज की मांग को देखते हुए स्थाई रूप से भगवान सूर्यनारायण व छठ मैया की विधिवत प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति स्थापना एवं मंदिर निर्माण हेतु स्थान देने की अनुमति प्रदान करें जिसका संपूर्ण खर्चा हमारी सार्वजनिक छठ पूजन समिति वहन करेगी आशुतोष शर्मा व समिति के महामंत्री परमेश्वर राजभर ने बताया कि समिति द्वारा श्रद्धालुओं हेतु मां गंगा के बीच में एक टापू छठ पर्व मनाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पहले ही निर्मित किया जाता था और उसमें पुल भी बनाया जाता था परंतु नगर निगम द्वारा समिति को अनुमति नहीं दिए जाने के कारण टापू व पुल एवं घाटों की सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है जिसके चलते श्रद्धालुओं को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है
इस अवसर पर नागेंद्र सिंह, आदेश शर्मा, पंडित जगमोहन मिश्रा, प्रवीण, अमित गुप्ता, सतवीर पाल, सतीश राजभर, अमित चौधरी, राजू गुप्ता, अनूप गुप्ता, कामेश्वर, राजभर वीर बहादुर ,राजभर लल्लन , अमित शर्मा ,हीरामन राजभर, मुकेश राजभर, सोनू गुप्ता, मनु राजभर आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *