ऋषिकेश 09 नवंबर। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोप में शराब के एक ठेकेदार और उसके सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठेकेदार की गाड़ी सीज करते हुए मौके से शराब बरामद की है।
लक्ष्मण झूला के थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि बैराज और कुनाऊ गांव क्षेत्र में शराब तस्करी की शिकायत मिल रही थी। सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो कार से कुनाऊ गांव में तस्करी कर शराब पहुंचाई जा रही है। बैराज बेरियर के समीप सूचना के आधार पर एक स्कार्पियो कार को रोका गया।
जांच करने पर वाहन के भीतर दो पेटी बियर और दो पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। इस शराब को गांव में एक शादी के घर में होम डिलीवरी के तहत उपलब्ध कराया जाना था। शराब तस्करी के आरोप में दरमियान सिंह पुत्र अवतार सिंह और विक्रम सिंह पुत्र कुंवर सिंह दोनों निवासी गैठाना बांगर रुद्रप्रयाग को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष के मुताबिक दरमियान सिंह शराब की दुकान का ठेकेदार है और विक्रम सिंह उसका सेल्समैन है। इनकी नीलकंठ मार्ग पर रत्तापानी क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान है। शराब बरामदगी की इस घटना का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ। जिसमें मौके पर अंग्रेजी शराब का एक अन्य ठेकेदार संबंधित व्यक्तियों के साथ बहस करता नजर आ रहा है।













Leave a Reply