ऋषिकेश, 28 मार्च ।नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव के चलते शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पर हुई अभद्रता को लेकर पंजाबी महासभा ने अभद्रता करने वालों के बीच निंदा प्रस्ताव पारित किया है ।रविवार की दोपहर त्रिवेणी घाट पर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लाम्बा की अध्यक्षता व महामंत्री प्रदीप कोहली के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष व निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल के यहां पंजाबी महासभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सुभाष कोहली तथा विनोद शर्मा के साथ की गई ,अभद्रता व गाली गलोच को लेकर पंजाबी महासभा के लोगों ने तीव्र रोष व्याप्त है जिन्होंने आज उक्त घटना की निंदा करते हैं ,एक प्रस्ताव भी पारित किया है ।जिसमें कहा गया कि चुनाव में की गई समाज के लिए असहनीय है जिसकी पंजाबी महासभा घोर निंदा करती है। सभा में कहा गया कि चुनाव आपसी भाईचारे के लिए कराया जाता है लेकिन इस प्रकार की अभद्र साथ किसी भी व्यक्ति से नहीं होनी चाहिए बैठक में पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा, ओमप्रकाश टूटेगा, प्रदीप कोहली , अजय कालरा, प्रदीप कोहली, योगेश पहावा हरिश नंद पूर्व सभासद , प्रतीक कालिया ,नवल कपूर, सूरज गुलाटी ,विनोद शर्मा ,अजय कटारिया, अंशुल अरोड़ा, चंद्रमोहन ,दीपक दरगन, ओम प्रकाश मुल्तानी, राजीव खुराना ,धीरज मखीजा, कमल अरोड़ा, अमृतलाल कालरा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply