ऋषिकेश 12 नवम्बर। शुक्रवार की दोपहर बाद ऋषिकेश नगर निगम के सहायक आयुक्त और अधिशासी अभियंता के बीच हुई लेकर तू तू -मैं मैं के बाद नगर निगम के उत्तरांचल स्वच्छ कार संघ ने निगम के सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर अपना विरोध प्रकट करते हुए सहायक आयुक्त के समर्थन में नारेबाजी की।
उक्त विवाद के संबंध में निगम के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार जोशी का कहना है कि उनके द्वारा सहायक आयुक्त से शासन द्वारा टैक्स अनुभाग विभाग से संबंधी मांगी गई, शासन को यह रिपोर्ट भेजे जाने में विलंब हो रहा था। टैक्स विभाग से संबंधित ऑनलाइन रिपोर्ट सबमिट करने के लिए संबंधित अनुभाग कार्यालय के कर्मचारी को बुलाया गया जिस पर उक्त कर्मचारियों के ना आने पर सहायक आयुक्त को संबंधित रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया गया था ।
परंतु सहायक आयुक्त एम एल दास ने उन्हें कार्यालय में आने से मना कर दिया ,इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और वह कहा सुनी, इतनी बढ़ गई कि नगर निगम के उत्तरांचल स्च्छकार कर्मचारी संघ को एम एल दास के समर्थन में उतर कर नारेबाजी करनी पड़ी ।और उन्होंने सभी कार्यालयों में कार्य ठप कर तालाबंदी कर दी, जिसे लेकर कर्मचारी संघ ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार जोशी का स्थानांतरण किए जाने के साथ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है ।
वही विनोद कुमार जोशी का कहना है कि उन्होंने भी उक्त घटना की सूचना उच्च अधिकारियों और नगर आयुक्त को इससे संबंधित रिपोर्ट देकर जांच किए जाने की मांग की है। कुल मिलाकर नगर निगम में दोपहर बाद कार्य ठप रहने के साथ ही कर्मचारियों में भी रोष उत्पन्न हो गया जिन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं तो शनिवार को भी कोई भी कर्मचारी कार्य पर नहीं आएगा।















Leave a Reply