Advertisement

हरिद्वार ऋषिकेश रोड पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई , ऋषिकेश निवासी युवक की हुई मौत, दो घायल


ऋषिकेश,16 नवम्बर  । ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायवाला थाना अंतर्गत मोतीचूर फाटक के निकट एक आल्टो कार स0 uk 08al 6559 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई ।जबकि कार में सवार अन्य दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया।

रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि सोमवार देर रात एक कार मोतीचूर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई ।कार में सवार ती लोगों में से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनेश कुमार पुत्र हीरालाल निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश के रूप में हुई है। जबकि अन्य दो घायलों की पहचान प्रदीप रावत पुत्र बृजमोहन ,विवेक कुमार दोनों निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है ।
पुलिस ने बताया कि यह लोग हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहे थे। तीनों बीएचईएल हरिद्वार में कार्य करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *