ऋषिकेश 16 नवंबर। भरत नंद मंडवाल पुत्र श बसंत लाल निवासी आर्य भवन एजेंसी मोहल्ला श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर बाबत अपनी मोटरसाइकिल होंडा शाइन रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AK4868 रात्रि 9:00 बजे के लगभग गुमानीवाला बाईपास गली नंबर 17 के सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई।

शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कर महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया, शिकायतकर्ता एवं आसपास मौजूद लोगों से जानकारी प्राप्त की गई।
उपरोक्त किए गए कार्यों से काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके पश्चात दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि अमित ग्राम गुमानीवाला से जो मोटरसाइकिल चोरी हुई थी उसे एक आदमी ने गुल रानी जंगल के पास में खड़ी कर रखा है जिसे आज वहां से ले जाकर कहीं बेचने की फिराक में है।
प्राप्त सूचना पर गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शहीद स्मारक विकास गुरुंग के पास से एक एक अभियुक्त आशीष सेमवाल पुत्र स्वर्गीय भवानी दत्त सेमवाल निवासी भट्टोवाला रोड रुषा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून को चोरी की गई होंडा शाइन मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AK4868 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से दौराने तलाशी एक अवैध नाजायज चाकू बरामद हुआ है। बिना लाइसेंस चाकू अपने पास रखने पर अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत भी अभियोग पंजीकृत किया गया है।















Leave a Reply