ऋषिकेश, 17 नवम्बर । रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा 19 नवंबर से 21 नवंबर तक तीन दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित अग्रसेन नगर में आयोजित किया जाएगा ।
यह जानकारी रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल ,सचिव गोविंद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बुधवार को पत्रकारों को देते हुए बताया कि रोटरी क्लब द्वारा पिछले 51 वर्षों से सेवा ही मिशन के स्लोगन को साकार करने के लिए समय-समय पर विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें विकलांगों को कैलिपर उपलब्ध कराया जाना हो या गरीबों के लिए सर्दी में बिना कपडों के रैन बसेरों व सड़कों पर रहने वाले लोगों को ठंड से बचाए जाने के लिए गर्म कपड़ों का वितरण करना हो।
इसी श्रंखला में रोटरी क्लब ने 19 नवंबर से 21 नवंबर तक लोगों की सेवा के अंतर्गत निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाने का निर्णय लिया है ।जिसमें मुंबई के विख्यात नेत्र सर्जन लोगों के नेत्रों का ऑपरेशन करेंगे। चीन के 3 दिन के रहने खाने की व्यवस्था भी कल द्वारा की जाएगी उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में नेत्रों का काफी महत्व योगदान है, जिसके बिना मनुष्य के जीवन में अग्नि काल बना रहता है यदि मनुष्य के नेत्र सही होंगे तो उसके जीवन भी प्रकाश में बना रहता है ।
उन्होंने बताया कि शिविर की सफलता के लिए क्लब द्वारापंजीकरण कराए जाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है । जिसके लिए ऑपरेशन करने वाले व्यक्ति को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है ।डॉक्टर रवि कौशल ने बताया कि यह शिविर उग्रसैन नगर में स्थित राणा आई सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता क्लब के असिस्टेंट गवर्नर नवनीत नागलिया , पूर्व असिस्टेंट गवर्नर मनोज वर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र बर्तवाल, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, भी उपस्थित थे ।














Leave a Reply