ऋषिकेश, 17 नवम्बर। पुलिस ने ऋषिकेश एम्स से 4 दिन पहले चोरी किए गए आठ लाख के स्टील कैमरे चोरी करने के आरोप में एम्स के चौकीदार को ही चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने गिरफ्तार ने चौकीदार से चोरी किये गए सभी माल को भी बरामद किया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि विगत 13 नवम्बर को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के प्रशासनिक कार्यालय से एक लिखित तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा संस्थान से स्टील फोटोग्राफी कैमरा एवं अन्य संबंधित एसेसरीज कीमत लगभग आठ लाख की चोरी होने की दी गई थी।
शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। जिसमेंएम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश संस्थान में हुई उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणों के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा शत प्रतिशत माल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गयाओर संस्थान में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी गणों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई,जिनसे काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई ।
जिसमें पता चला कि एम्स संस्थान में ही कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ।जिसके पश्चात सिक्योरिटी गार्ड भानु पंवार पुत्र रतन सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून को एम्स संस्थान के अंदर से ही गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर पी0जी0 पार्किंग एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के पास बने एक बूथ से चोरी किए गए शत प्रतिशत माल की बरामदगी की गई।















Leave a Reply