Advertisement

देवस्थानम बोर्ड को भंग किये जाने को लेकर महापंचायत भराडी सैण में आयोजित विधानसभा सत्र का करेगी विरोध


चार धाम हक हकूक धारी महापंचायत भाजपा सरकार को हराने के लिए 15 सीटों पर उतारेगी, अपने उम्मीदवार -कोठियाल

ऋषिकेश, 18 नवम्बर ।  चार धाम हक हकूक धारी महापंचायत उत्तराखंड ने ऐलान किया है, कि वह भाजपा सरकार को हराने के लिए 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी ।उन्होंने यह निर्णय भाजपा सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों के ऊपर देवस्थानम बोर्ड बनाकर थोपे जा रहे काले कानून को समाप्त न किए जाने को लेकर किया है।

यह जानकारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ,मंत्री हरीश डिमरी और कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जुगराण ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि उनके आंदोलन को पूरे ढाई वर्ष हो गये है । यह सरकार पूरी तरह तीर्थ पुरोहितों की मांग को लेकर झूठी साबित हुई है। जिसके विरोध में भराड़ी सेन मैं आयोजित होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पुरजोर विरोध किया जाएगा ।

उनका कहना था कि उनकी मांग को लेकर हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है जिसमें किसी भी सदस्य को नामित नहीं किया गया था और उससे पहले ही सरकार ने अपना फैसला सुना दिया, उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हमारी धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाए जाने का कार्य किया है । क्योंकि लोगों की धार्मिक भावनाओं को भडका कर सत्ता में आए थे। जिन्होंने उनके साथ भी धोखा किया है ।

उनका कहना था कि वैष्णो देवी में बनाए गए कानून के बावजूद वहां 12 महीने यात्रा चलती है परंतु उत्तराखंड की चार धाम यात्रा मात्र 6 महीने की होती है जहां 6 महीने बर्फ रहती है उसे हटाए जाने के लिए सरकार की कोई योजना नहीं है उनका कहना था कि पहले से ही बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पास जो मंदिर है जिनमें आज भी सरकारी अवस्थाएं होने के कारण काफी खामियां हैं जबकि यह धार्मिक दृष्टि से जहां महत्वपूर्ण है वहीं यह पर्यटन के क्षेत्र में भी विश्व में विख्यात है जिन्हें सुधारे जाने की आवश्यकता है जिसके कारण यहां यात्रा को 12 महीने चलाया जा सकता है परंतु सरकार का एक और कोई ध्यान नहीं है यह सरकार सिर्फ धार्मिक स्थलों पर ही अपनी कू दृष्टि जमाए हुए हैं ।

केदारनाथ में सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ पुरुषों की जमीनों पर भी डाका डाला है ।जिन्हें उनकी रजिस्ट्री के मानक के अनुसार भी कोई मकान नहीं दिया गया है ।उन्होंने यह भी बताया कि महापंचायत अपनी मांग को लेकर राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री को जगाने के लिए पोस्टकार्ड भेजेंगे ।

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी महापंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि वह उत्तराखंड की 15 सीटों पर भाजपा सरकार को हराने के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी। जो कि भगवान बद्री विशाल, केदारनाथ ,गंगोत्री यमुनोत्री के नाम पर विजई होंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय बुधवार को हुई महापंचायत की बैठक में लिया गया है।क पत्रकार वार्ता में विनोद शुक्ला, देवेंद्र कुमार शर्मा, उमेश चंद्र पोस्ती, दिनेश चंद डिमरी, अखिलेश कोठियाल, विजय बगवाडी, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *