Advertisement

अभास श्रमिक कल्याण समिति ने श्रम विभाग के विरोध में प्रदर्शन कर तहसील परिसर में दिया धरना, -उप जिलाधिकारी को दिया 10 सूत्रीय मांग पत्र


ऋषिकेश ,18 नवम्बर  ।अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति ने अपनी 10सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे मार्ग स्थित अंबेडकर चौक से जुलूस निकालकर तहसील परिसर में श्रम विभाग के विरुद्ध धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया ।

गुरुवार को अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल राव ,सचिव गोपाल राम और प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से तहसील परिसर तक श्रम विभाग के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला, जो कि तहसील परिसर में जाकर धरने के रूप में परिवर्तित हो गया।

जहां समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमनाथ राव ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से सचिव के नाम एक ज्ञापन भी दिया ।जिसमें मांग की गई कि श्रमिक विरोधी अधिकारी केके गुप्ता सहायक श्रम आयुक्त का ऋषिकेश से तत्काल स्थानांतरण किया जाए ,श्रमिकों के वर्ष 2015-16 से 2020 तक विगत 5 वर्षों से लंबित चले आ रहे , मृत्यु उपरांत विवाह उपरांत एवं युवाओं के आर्थिक सहायता से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया जाए, केके गुप्ता के कार्यकाल में प्राप्त सभी आवेद जिन्हें लंबित रखे गया हैं।

उनकी जांच करवाई जाए ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि वर्ष 2017 में श्रमिकों को दिए गए कौशल विकास प्रशिक्षण के मानदेय का श्रमिकों को भुगतान नहीं किया गया है जिसे तत्काल दिया जाए, वर्ष 2018 में महिला श्रमिकों को दिए गए सिलाई प्रशिक्षण का मानदेय व प्रशिक्षण कार्ड वितरित किए जाएं ।

विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति से संबंधित कार्यालय ऋषिकेश को प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को की जांच की जाए इसी के साथ पंजीकृत श्रमिकों को विगत 3 वर्षों से टूल किट, साइकिल एवं सिलाई मशीन का वितरण नहीं किया गया है ।

जिन्हें तत्काल वितरित किया जाए, इसी के साथ वर्ष 2013 से वर्ष 2017 के दौरान बने ऑफलाइन लेबर कार्ड को ऑनलाइन किया जाए एवं आज की तिथि तक उनका नवीकरण किया जाए प्रदर्शन व धरना देने वालों में महेंद्र गुप्ता ,वीरेंद्र भारद्वाज, आशा भण्डारी, मीना देवी, अशोक कुमार, दिनेश कुमार ,उमेश कुमार, बसंती देवी ,बाबूराम, धनंजय कुमार ,कलावती सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *