Advertisement

जिला कार्य योजना समिति(डीपीसी) के चुनाव में किस पार्षद ने मारी बाजी ? पढ़ें पूरी खबर


ऋषिकेश 18 नवंबर । जिला कार्य योजना समिति का चुनाव आज देहरादून में संपन्न हुआ। इस चुनाव में ऋषिकेश नगर – निगम के पार्षद लव कांबोज और विकास तेवतिया को जीत हासिल हुई। दोनों पार्षद जिला योजना कार्य समिति के सदस्य निर्वाचित हुए।


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिला कार्य योजना समिति का चुनाव संपन्न हुआ। आज बृहस्पतिवार को देहरादून में जिला कार्य योजना समिति का चुनाव करवाया गया। जिसमें ऋषिकेश नगर – निगम के 4 पार्षदों ने नामांकन दाखिल किया था।

जिनमें पार्षद मनीष शर्मा, विकास तेवतिया लव कांबोज, विजेंद्र मोघा ने अपना नामांकन किया था। जो की आज संपन्न हुए चुनाव में 4 पार्षदों में से 2 पार्षद चुनाव जीतकर जिला कार्य योजना समिति में सदस्य बनें।

चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली। लव कांबोज को 23 वोट पड़े जो निर्वाचित घोषित हुए। वहीं इसके बाद विकास तेवतिया और विजेंद्र मोघा को 20-20 वोट मिले। दोनों पार्षदों को बराबर मत मिलने की वजह से पर्ची के माध्यम से विकास तेवतिया को समिति एक वोट और करके  समिति का सदस्य चुना गया। पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा को 13 मत मिले।

इस प्रकार पार्षद विकास तेवतिया और लव कंबोज ने बाकी अपने दोनों प्रतिद्वंदी मनीष शर्मा और विजेंद्र मोगा पर विजय हासिल प्राप्त की।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *