Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ नगरी के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर गरीबों में वितरित की दान दक्षिणा


ऋषिकेश, 19 नवम्बर । कार्तिक पूर्णिमा के लोक पर्व पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से लेकर राम झूला, लक्ष्मण झूला तक के तमाम घाटों पर गंगा में डुबकी लगाकर गरीबों में अन्न वस्त्र के साथ दक्षिणा वितरित कर पुण्य अर्जित किया।

शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर ऋषिकेश तीर्थ नगरी में काफी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों से गंगा स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई ,उनकी सुरक्षा को लेकर ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी महेश जोशी स्वयं त्रिवेणी घाट पर भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे ।

उधर गंगा स्नान करने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं के कारण हरिद्वार से लक्ष्मण झूला तक काफी संख्या में वाहनों के कारण यातायात धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर खिसकता रहा, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी, वही त्रिवेणी घाट पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा हनुमान चालीसा के अतिरिक्त अन्य अनुष्ठान भी आयोजित किए गए ।

जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी आहुति भी डाली । रामायण प्रचार समिति के पंडित वेद प्रकाश ने कार्तिक पूर्णिमा के महत्व को समझाते हुए बताया कि इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा की जाती है ।और कार्तिक माह में एक माह तक गंगा स्नान किए जाने के उपरांत सुनी जाने वाली भगवान से संबंधित कथाओं का समापन भी किया जाता है।

इस दिन गंगा स्नान का दान पुण्य किए जाने का भी महत्व बताया गया है। जो व्यक्ति इस दिन कपड़े अन्न के साथ दान दक्षिणा का गरीबों में वितरण करता है ,उसे भगवान विष्णु कल्याण के मुक्ति का मार्ग भी दिखाते हैं ।इसीलिए कार्तिक पूर्णिमा का दिन शुभ भी माना गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *