Advertisement

ऋषिकेश : गोरा देवी चौक पर दो गाड़ियों की मामूली भिड़ंत के बाद उपजे विवाद में राजस्व विभाग के कर्मचारी ने चाकू से हमला कर कान काटने व डंडे से मारने का लगाया आरोप, पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुटी


 

ऋषिकेश 19 नवंबर। आज दोपहर  दौलत राम नैथानी निवासी जाखड़ी धार टेहरी गढ़वाल राजस्व विभाग में चालक के पद पर तैनात ने थाना ऋषिकेश में तहरीर देते हुए कहा कि आज दोपहर जब वह बिभाग की जीप UK09 TA0609 से अपने अधिकारी को लेने हरिद्वार जा रहे थे ।  जैसे ही  हरिद्वार रोड  गौरा देवी चौक पर उनकी जीप पहुंची उनकी जीप और  एक दिल्ली नंबर स्विफ्ट डिजायर कार से ओवरटेक करते समय उनकी जीप टच हो गयी, जिसको लेकर दोनों गाड़ी चालकों मैं विवाद हो गया, जिस पर दौलत राम ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली नंबर गाड़ी के मालिक  ने मुझ पर चाकू से हमला कर मेरा कान काट दिया और साथ ही गाड़ी से डंडा निकाल कर भी मुझ पर हमला  किया । हमले को देखते हुए आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मुझे वहां से हटाकर मेरी जान बचाई। दिल्ली नंबर गाडी में दो सवारी थी एक दिल्ली की बुकिंग और दूसरी देहरादून की जो कि  पौड़ी से दिल्ली जा रही थी । दौलत राम की  तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दोनों गाड़िया कोतवाली ले जाकर खड़ी कर दी है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर स्विफ्ट कार का मालिक और चालक जिस को आरोपी बताया जा रहा है सतविंदर सिंह रावत गाडी नंबर है DL 1ZC 5877 है। ने अपना बचाव करते हुए बताया कि वह पौड़ी से दिल्ली जा रहा था, सतविंदर सिंह का कहना है की मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है  मेने किसी को भी लाठी-डडों या चाकू से नहीं मारा है। बल्कि मुझे उल्टा पीट गया है और मुझे गलत फंसाया जा रहा है ।

वहीँ हमले की जानकारी मिलने के बाद दौलत राम की पत्नी और बेटी व् अन्य परिजन भी सरकारी हॉस्पिटल ऑल ऋषिकेश थाना पहुँच गए हैं। जिस पर दौलत राम की पत्नी सुमन नैथानी का कहना है इस तरफ से  दिन दहाड़े हमला करना ठीक नहीं है। ऐसे ब्यक्ति के ख़िआलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। प्राप्त सूचना पर राजस्व  विभाग के भी अधिकारी पहुँच गए हैं ।

दोनों पक्षों के बयान सुनने पर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ले कर जांच में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *