ऋषिकेश,20 नवम्बर । भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की सरकारें सत्ता के मद में अहंकारी हो गई है, जो की लोकतंत्र को कुचलने का कार्य कर रही है ।जिसके शासनकाल में किसान मजदूर महिलाएं और सभी जवान परेशान हैं। जिसका अंहकार किसान मोर्चा के तीन काले कानून को वापस लेने के लिए चलाएं गए आंदोलन के दौरान के काले कानून को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वापस.लिए जाने के बाद टूटा है ।
यह बात विजय सारस्वत ने ऋषिकेश के झंडा चौक पर कांग्रेस द्वारा आयोजित ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रशिक्षण शिविर के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता के मद में लोकतंत्र का गला घोट रही है।
जिसके शासनकाल में अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार के शासनकाल में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है ,महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े हैं, बेरोजगार युवा हो या महिलाएं सभी बेरोजगार है महंगाई ने आम महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
तेल व सब्जी मसाले व गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। परिणाम स्वरूप उत्तराखंड में चार में से एक युवा बेरोजगार है बेरोजगारों की संख्या शहरों के साथ गांव में भी पहुंच चुकी है सरकार की उदासीनता के कारण एनएचएम संविदा और उपनल कर्मचारियों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है ।
यदि सरकार को रोजगार देने की याद आती है तो देहरादून के मेयर की बेटी दिखाई देती है, और या विधानसभा अध्यक्ष का बेटा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बुरे हाल हाल हैं इमरजेंसी भी बुरी हालत से गुजर रही है ।लेकिन नर्सिंग स्टाफ की परीक्षा तीन बार रद्द हो चुकी है यही हाल वन विभाग के दरोगा की परीक्षाओं का भी है। उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनता ने निर्णय कर लिया कि वह भाजपा की सरकार को पूरी तरह से उखाड़ फेंकेगी, और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जाने वाली फर्जी तरीके से वोटिंग को रोकने के लिए बूथ प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया है। जिसमें कांग्रेस के ट्रेनर सभी कार्यकर्ताओं को बूथ से संबंधित जानकारियां देकर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे ।
ऋषिकेश प्रशिक्षण शिविर के संयोजक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि इसमे प्रत्येक बूथों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है ।
रमोला ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेतृत्व में बूथों पर कांग्रेस की फ़ौज तैयार की जा रही है जिसमें प्रशिक्षण के माध्यम से सभी कांग्रेस जनों को बूथ का प्रशिक्षण समय समय दिया जा रहा है जो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली से आए प्रशिक्षक राजीव साहू अजय जोशी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं ।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,मौक़े पर डा० के एस राणा, जय सिंह रावत, महन्त विनयसारस्वत, पार्षद राकेश मिंया, वरूण शर्मा आदि मौजूद थे ।















Leave a Reply