Advertisement

भतीजी की शादी में शामिल होने जा रही महिला यात्री की अटैची से 4 लाख के गहने हुए चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी


 

ऋषिकेश 20 नवंबर ।। पौड़ी जनपद के कलजीखाल ब्लाक की कोटद्वार से बस में सफर कर रही एक महिला की अटैची से गहने चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।

महिला की ओर से कोटद्वार पुलिस को दी गई तहरीर में कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम चामी निवासी अनीता देवी ने बताया कि गत 16 नवंबर को वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होकर देहरादून से रोडवेज की बस से कोटद्वार पहुंची। कोटद्वार बस अड्डे पर वह जीएमओयू की बस में सतपुली के लिए बैठी। उसने अपनी सीट के पास अटैची रखी थी, लेकिन बस कंडक्टर ने उसकी अटैची को जबरन बस की डिक्की में रखवा दिया।

सतपुली में बस से उतरने के बाद वह अपने गांव चामी गई। घर जाकर जब उसने अटैची खोली तो उसमें रखे सोने के गहने गायब देखकर उसके होश उड़ गए। महिला ने बताया अटैची में एक गले का हार, एक मांग टीका, एक नथ, एक जोड़ी कान के झुमके रखे हुए थे, जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपये है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला देहरादून से रोडवेज और कोटद्वार से जीएमओयू की बस में सवार होकर अपने गांव गई है। इस बीच गहने कहां चोरी हुए इस सम्बंध में जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *