Advertisement

इस्कॉन संस्था ने ऋषिकेश में लगाया रक्तदान शिविर, 45 लोगों ने किया रक्तदान


ऋषिकेश,21 नवम्बर । इस्कॉन ऋषिकेश द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के तत्वाधान में वीरभद्र मार्ग पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 45 लोगों ने अपना रक्तदान किया।

रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में इस्कॉन ऋषिकेश संस्था के संयोजक दीन गोपाल दास में उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की सेवा में मनुष्य की सेवा में रक्तदान बहुत ही महत्वपूर्ण है इसी प्रकार रक्त मनुष्य के जीवन के लिए काफी उपयोगी है यदि दुर्घटना के दौरान किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता के चलते किसी मनुष्य द्वारा रक्त उपलब्ध करवा दिया जाता है ।

तो वह उसके जीवन को बचा सकता है उन्होंने कहा की कोरोना संक्रमण के दौरान मनुष्य को व्यक्ति आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रक्त दाताओं द्वारा दिए गए अपने सहयोग के कारण काफी लोगों की जान को बचाया जा चुका है उस दौरान रक्त की महत्ता को देखते हुए आज पूरे देश में जगह जगह रक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी श्रृंखला में इस्कॉन संस्था द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।

यह रक्तदान शिविर राजकीय चिकित्सालय के रक्त कोष अधिकारी डॉ मुकेश पांडे , लैब टेक्नीशियन संदीप पांडे, लैब टेक्नीशियन गजेंद्र मनवाल, ज्योत्सना थपलियाल, काउंसलर एचबी नौटियाल, के अतिरिक्तअंजलि अरोड़ा ,अंशु आहूजा, राजीव अहूजा, अनुज चौधरी, यशोमती प्राण प्रभु ,मोहन बंसी, देव गोविंद प्रभु माधवाचार्य प्रभु, हरे कृष्णा प्रभु ,कमलाकांत प्रभु, राधा कुंड प्रभू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *