Advertisement

उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने ऋषिकेश में पंडित ललित मोहन शर्मा की मूर्ति का किया अनावरण, उत्तराखंड में 27 लाख 200 छात्रों को मुफ्त मिलेंगे टैब, 15 नवम्बर से घर-घर कोरोना की वैक्सीन का कार्य शुरू, उत्तराखंड के एक लाख लोगों का निशुल्क होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन


 

ऋषिकेश, 21 नवम्बर । उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में सभी उन छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा ,जो शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं ।

इसी के साथ उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को घर से लाने और उनके घर तक छोड़ने के लिए मुफ्त सरकारी एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराए जाने के साथ ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में चार डॉक्टरों की नियुक्ति किए जाने और अस्पताल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किए जाने के अतिरिक्त अस्पतालों में एक लोगों के निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाने की घोषणा की है ।

यह घोषणा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को पंडितललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के भूमि दाता श्री भरत मंदिर परिवार के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान स्वर्गीय पंडित ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा का अनावरण राज्य के उच्च उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत,, विधानसभा प्रेमचंद अग्रवाल ,नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने संयुक्त रूप से करने के उपरांत उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता और प्रो ओके सुमिता श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले सत्रों के दौरान विश्व विद्यालयों में प्रवेश पाने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि दिसंबर माह तक विश्व विद्यालय में सभी बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जो प्रवेश पाना चाहते हैं । इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के अभाव को पूरा करने के लिए राजकीय चिकित्सालय में चार और डॉक्टरों की नियुक्ति किए जाने के साथ पिछले कोरोनाकाल के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्थापित किए गए ,ऑक्सीजन प्लांट का भी शीघ्र उद्घाटन किये जाने के ऐलान के साथ अब तक जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है। उ

नकी सुविधा को देखते हुए 15 नवंबर से घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किये जाने की सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी दी। इस के साथ उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की ओर से मोतियाबिंद के एक लाख ऑपरेशन करने के अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सालय तक लाने और ले जाने के लिए निशुल्क रूप से एंबुलेंस उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा भी की इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने हम सभी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छत्राओं को को 1500 रुपए के कीमत का टेब उपलब्ध करवाए जाएंगे जिस पर सरकार का लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च आएगा ।जिससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि पूरे उत्तराखंड में 27 लाख200 छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री काफी ऊर्जावान है जिनके प्रयास से इस परिसर का उच्चारण कर इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में सभी आवश्यकताओं को पूरा किए जाने के लिए वित्त मंत्री जी से अनुरोध किया है उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के उच्चारण के बाद अब शहर के किसी भी छात्र को अन्य शहर में उच्च शिक्षा प्राप्त किए जाने के लिए जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसी के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय परिसर में सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रु दिए जाने की भी घोषणा की ।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भरत मंदिर परिवार के सभी सदस्यों को उत्तराखंड के चारों धामों का चित्र देकर भी सम्मानित किया इस अवसर पर भरत मंदिर परिवार के हर्षवर्धन शर्मा, नेक विश्वविद्यालय ऋषिकेश के पुस्तकालय के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की ।

कार्यक्रम में मंदिर परिवार की ओर से गीता कुकरेती, वात्सल शर्मा ,वरुण वत्सल ,सुधीर कुकरेती, जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी कुलपति पीपी ध्यानी , कुलसचिव एमएस पवार प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत, बचन पोखरियाल जयेंद्र रमोला ,दीप शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ,मदन मोहन शर्मा, नितिन शर्मा, विवेक शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *