नैनीताल से हरिद्वार कुंभ मेले में ड्यूटी करने आए पुलिसकर्मी की कार की ड्राइविंग सीट पर रहस्यमय स्थिति में हुई मौत
ऋषिकेश,29 मार्च । नैनीताल से हरिद्वार कुंभ मेले की ड्यूटी करने आए एक पुलिसकर्मी की कार के अंदर ड्राइविंग सीट पर रहस्य मय परिस्थितियों में मौत हो गई। थाना रायवाला प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रायवाला थाना के बाजार में सड़क के किनारे खड़ी एक कार में पुलिसकर्मी की अचानक खराब हो गई और वह वहीं बेहोश हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । जिनकी सूचना पर पुलिस कर्मी को एम्स में भर्ती किया गया। पुलिसकर्मी कार में चालक की सीट पर बेहोशी की हालत में पड़ा था ।जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पर्स मिला। जिसमें उसका आधार कार्ड था ।जिस पर उसकी पहचान गणेश नाथ उम्र 34 वर्ष पुत्र किशन नाथ थाना तल्लीताल बाजार वार्ड नंबर 13 जनपद नैनीताल के रूप में की गई। इसी के साथ उसकी जेब से ड अग्रिम रसीद संख्या 1795 कुंभ मेला 2021 हरिद्वार दिनांक 9 मार्च 2021 प्रतिसार निरीक्षक कुंभ मेला की की मुहर और हस्ताक्षर अंकित थे। . जोकि नैनीताल में तैनात था जिसकी फिलहाल कुंभ मेले हरिद्वार मे ड्यूटी लगी थी ।जिसकी मौत के बाद पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ।