ऋषिकेश 23 नवंबर। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक समय की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई आईडीपीएल फैक्ट्री के बंद होने के कारण वहां पर रह रहे सैकड़ों परिवारों के सर के ऊपर छत का संकट मंडरा रहा है ।
आज आईडीपीएल रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला को भी बुलाया गया जिसमें खरोला ने कहा एक तरफ भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत बेघर लोगों को घर देने की योजना बना रही है और बड़े-बड़े वादे कर रही है कि प्रतिवर्ष हजारों लाखों लोगों को रहने के लिए मकान मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर 30-40 साल से आईडीपीएल पर फैक्ट्री के प्रांगण में आवासीय योजना के अंतर्गत जो लोग रह रहे हैं उनके द्वारा अभी तक भारत सरकार को किराए के नाम पर लगभग इतने पैसे दे दिए गए हैं जितने उन मकानों की कीमत भी नहीं है लिहाजा भारत सरकार को यह तमाम फ्लैट अब इन्हीं लोगों को दे दिए जाने चाहिए जिनके द्वारा पिछले 30-40 वर्षों में इन मकानों का किराया भरा गया है ।
खरोला ने भारत सरकार व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत ऐसे लोगों की मदद सरकार करने की बात कर रही है जिनके द्वारा सरकार को एक रुपया भी टैक्स नहीं दिया जाता और दूसरी तरफ आईडीपीएल रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों के द्वारा विगत वर्षों में राज्य सरकार व भारत सरकार को विभिन्न प्रकार के टैक्स देने के बावजूद भी आज उन्हें बेघर होने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।
खरोला ने कहा जब तक कांग्रेस की सरकार केंद्र व प्रदेश में रही तब तक इस तरह की विनाशकारी योजनाएं नहीं बनाई गई लेकिन आज प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार के द्वारा बातें तो बड़ी बड़ी की जा रही है लेकिन जब सामने हकीकत आती है तो स्थिति भयावह होती है जैसा कि इस वक्त आईडीपीएल के पूर्व कर्मचारियों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है ।
खरोला ने कहा कांग्रेस सदैव गरीब मजदूर मजबूर व जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी चाहे इसके लिए आंदोलन करना पड़े लंबी लड़ाई लड़नी पड़े या किसी भी तरह का लोकतांत्रिक तरीके से जरूरतमंदों की मांगों को पूरा करने के लिए सदैव उन लोगों के साथ खड़ी रहेगी बैठक में समिति के अध्यक्ष ए.के मजूमदार व उनके सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।















Leave a Reply