गोमुख से गंगासागर तक का पैदल सफर कर प्रदूषण मुक्त गंगा की अलख जगाते अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक अतुल कुमार चौकसे, पूर्व में भी 35 अंतरराष्ट्रीय व 71 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके


अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक अतुल कुमार चौकसे कर रहे हैं गंगा के साथ गोमुख से गंगासागर तक का पैदल सफर

ऋषिकेश 25 नवंबर। प्रदूषण मुक्त गंगा की अलख जगाते हुए  गोमुख गंगोत्री ग्लेशियर से 6 नवंबर को अपनी यात्रा   आरंभ कर  गंगोत्री वैली गरतंग वैली, हर्षिल वैली, गंगायनी को पार करते हुए उत्तरकाशी तेरी डैम देवप्रयाग के बाद ऋषिकेश पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक अतुल कुमार चौकसे  गंगा के साथ गोमुख से गंगासागर तक का पैदल सफर कर रहे है।

यात्रा के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि रास्ते में चढ़ाई के दौरान उन्हें कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा उनकी ट्राली जिसमें वह अपना लगेज और उपकरण लेकर दौड़ व चल रहे थे उसके डिस्क ब्रेक टूट गए जिसकी मरम्मत कराने आज वह ऋषिकेश में रुके हुए हैं फिर वहां हरिद्वार के लिए रवाना होंगे

इसके पहले उन्होंने 35 अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कार वा 71 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं

इसके लिए उन्होंने पूर्व में 2018 में उतर अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान मे 55 डिग्री सेल्सियस के तापमान में दौड़ लगाई थी और भारत तिरंगा लहराया था
2017 में नुबरा बेली सियाचिन मार्ग से खडूंगला टाप को 20000 फीट की उचाई में दौड़ते हुए पार किया है
एवं 2021 जनवरी को गुजरात कच्छ नमक के रेगिस्तान पाकिस्तान एवं इंडिया अंतरराष्ट्रीय सीमा से दौड़ लगाते हुए हू 1551 किलोमीटर थार मरुस्थल को पार किया था

उसने यह भी बताया कि फ़िलहाल अभी वह जो कर रहे हैं गंगोत्री ग्लेशियर के  गंगा उद्गम स्थल से बंगाल की खाड़ी गंगासागर तक की यात्रा लगभग 3000 से भी ज्यादा किलोमीटर की अपने कदमों से पूरी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वे अपनी इस यात्रा के द्वारा गंगा को प्रदूषण मुक्त हो इसी नारे  को लेकर गंगा के समीप बसने वाले गांव ओर शहरों में चौपाल के द्वारा जागरुकता फैला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *